Connect with us

brahmakumaris bhinmal

प्रभु वरदान भवन में आयोजित कल्पतरुह प्रोजेक्ट लॉन्चिंग

Published

on

आध्यात्मिक स्वास्थ्य का सुदृढ़ होना वर्तमान युग की आवश्यकता : डॉ. बी के गीता
भीनमाल  ।
                         वर्तमान चुनौतियों एवं समस्याओं से भरे युग में सफल प्रसन्न जीवन जीना है, तो आध्यात्मिक सोच को बढ़ावा देना जरूरी है।
                       यह विचार राजयोग केंद्र के प्रभु वरदान भवन में आयोजित कल्पतरुह प्रोजेक्ट लॉन्चिंग एवं बी के गीता बहन को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर आयोजित सम्मान समारोह में बी के गीता बहन ने कही। ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के प्रभु वरदान भवन में केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के गीता बहन को अमेरिका की साउथ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के द्वारा काउंसलिंग एंड स्पिरिचुअल हेल्थ कैटेगरी में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान किए जाने पर स्थानीय नागरिकों, विभिन्न समाज सेवी संस्थान एवं ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के सदस्यों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
                     इस अवसर पर बी के गीता बहन ने कल्पतरूह प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कि ब्रह्मकुमारिस के द्वारा 40 लाख पौधे लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया जा रहा है। प्रति व्यक्ति एक पौधा लगाएं एवं उसे संभाले।
       बी के गीता बहन के अनेक आयामों में की गई सेवाओं की विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारियों ने प्रशंसा करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। गत 28 वर्षो से ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा सेवाओं के दौरान व्यसन मुक्ति, बाल व्यक्तित्व विकास, ग्राम विकास, युवा सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, निशुल्क मोतियाबिंदु शिविर, शिक्षा में मूल्य सिखाना आदि कार्य प्रमुख है,
                           नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गीता बहिन को नाम के लिए नहीं वरन् उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें डाक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है । भंडारी ने शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए गीता बहिन एवं ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र के उज्जवल भविष्य की कामना की । मारवाड़ चेतना के सम्पादक कन्हैयालाल खण्डेलवाल ने ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मानव सेवा में गीता बहिन का सराहनीय योगदान रहा है ।
           कार्यक्रम में संयुक्त व्यापार संघ, भारत विकास परिषद, साई सेवा संस्थान, खेतावत परिवार, नागरिक कल्याण मंच, डॉ. जे. आर. गेवा, दिनेशपुरी गोस्वामी एवं मंजुलता, पांथेडी से वरदसिंह परमार एवं मफरी देवी ( पंचायत समिति सदस्य), श्रीमती प्रतिभा शर्मा, अर्जुन जीनगर, रामसीन से भंवरी बेन वैष्णव, रानीवाड़ा ब्रह्माकुमारी केंद्र से बी. के. सुनीता बहन, बी. के. साधना सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी शाल, नारियल, पुष्पहार, गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर बी. के. गीता बहन को सम्मानित किया।
                            कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया । बी. के. साधना ने देश भक्ति गीत एवं नृत्य से समा बांधा । कार्यक्रम को बी. के. संध्या एवं कन्हैयालाल खंडेलवाल ने संचालित किया।
                इस अवसर पर ओमप्रकाश खेतावत, नैनाराम चौहान, भरतसिंह राव, , अमृतलाल प्रजापत, देवेन्द्र भंडारी, परसराम कंंसारा अध्यक्ष भारत विकास परिषद्
 नैनाराम जी चौहान संरक्षक, भारत विकास परिषद्,
ओमप्रकाश जी खेतावत संरक्षक भारत विकास परिषद्,
पारसमल जी माली, ,नरपतसिंह जी राव ,एडवोकेट दिनेश खंडेलवाल, आदर्श विद्यामंदिर बालिका की उर्मिला जी खंडेलवाल, महेंद्र जी शर्मा , जोगाराम चौधरी, नरेश जी सुखाडिया,लक्ष्मण जी भजवाड ,कन्हैया लाल खण्डेलवाल, नरेश जी अग्रवाल ,देवेंद्र जी भंडारी ,एडवोकेट हेमलता जैन, महिलामोर्चा बी जे पी, कीर्ति बाजपेई, मिनाक्षी कंवर, डॉक्टर घैवा जी, श्रीमती घेावा जी, श्रीमती ज्योति ,सुमित जी बाहेती,  .. सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
भीनमाल के उपस्थित के कुछ एनजीओ की लिस्ट:
1.खेतावत फाइनेंशियल लिमिटेड भीनमाल से ओमप्रकाश जी खेतावत एवम पूर्व पार्षद शारदा देवी जी।
2.संयुक्त व्यापार संघ भीनमाल से नरेश जी अग्रवाल, नरेश सुखाडिया, देवेंद्र भंडारी, लक्ष्मण जी भजवाड़, एवम सुमीत बाहेती ।
3.भारत विकास परिषद् भीनमाल से नैनाराम जी चौहान, पारस जी माली, अमृत जी प्रजापत एवम साथी।
4.श्री साईं सेवा संस्थान, भीनमाल से एडवोकेट दिनेश खंडेलवाल एवम साथी।
5. राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल से कीर्ति जी बाजपेई एवम मीनाक्षी कंवर जी।
6. राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय से मंजुलता गोस्वामी एवम प्रतिभा जी शर्मा।
7 बी के सुनीता बहन एवम साधना रानीवाड़ा राजयोग केंद्र।
8. आदर्श विद्या मंदिर बालिका से उर्मिला जी खंडेलवाल।
9. ज्योति जी एवम परिवार
10,भवरी बहन वैष्णव, रामसीन
11, कमला बहन जोड़वाड़ा
12. धोराधाल  से गुलाबी माली एवम गोस्वामी
13, जुंजानी से दलाराम चौधरी।
14, डॉक्टर जे आर घेवा, बालाजी हॉस्पिटल भीनमाल
15, बी जे पी नेता वरदसिंह जी परमार एवम मफरी देवी पंचायत समिति सदस्य पंथेड़ी।
16. एडवोकेट हेमलता जैन बी जे पी महिला मोर्चा।
17 रिको व्यापार मंडल अध्यक्ष जोगाराम जी चौधरी।

brahmakumaris bhinmal

BK Geeta sister was honored with Bharat Shri Award

Published

on

By

भीनमाल सेंटर प्रभारी बीके गीता बहन को भारत श्री अवॉर्ड से नवाजा गया

इंदौर के मैरियट होटल में आयोजित भव्य समारोह में भीनमाल सेंटर प्रभारी  बी के गीता बहन जिनको भारत श्री अवॉर्ड से नवाजा गया। बी के गीता बहन ने नेशनल समिट इंदौर में भाग लिया, संबोधित किया एवम भारत श्री अवार्ड भी प्राप्त किया।
जिसमें उपस्थित रहे : मार्शल शशि खर चौधरी, बॉलीवुड एक्टर राजीव वर्मा जी, मीर रंजन नेगी , जिनके ऊपर चक दे इंडिया मूवी बनी है पूर्वी अग्रवाल नव्या ग्रुप CEO नेशनल आर्टिस्ट गोल्ड मेडलिस्ट।
आयोजक: सामाजिक न्याय और सहकारिता मंत्रालय भारत सरकारनीति आयोग भारतग्रो भारत फाउंडेशन
Continue Reading

brahmakumaris bhinmal

13 वे वार्षिकोत्सव निमित्त एक विशेष कार्यक्रम “घर बने मंदिर”

Published

on

By

ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के प्रभु वरदान भवन के 13 वे वार्षिकोत्सव निमित्त एक विशेष कार्यक्रम “घर बने मंदिर” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परम पूज्य मुनिराज हितेश चंद्र विजय जी महाराज साहब के पावन सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। उन्होंने अपने मुख्य उद्बोधन में कहा प्रत्येक घर के सदस्य को अपने अहंकार का त्याग कर स्वयं का परिवर्तन करना चाहिए जितना स्वयं में सत्यता, विनम्रता, सेवा भाव जैसे गुण व्यवहार में आएंगे उतना हमारे संबंध और व्यवसाय दोनों अच्छे होंगे। सतत अभ्यास और सत्संग से ही अहंकार दूर हो सकता है जो झुकना जानता है वह स्नेही और जो झुकाना चाहता है वह अहंकारी है इसलिए पहले खुद झुके तो अन्य को झुका सकते हैं। ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल की संचालिका ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने बदलते परिवेश में परिवार और समाज में आए हुए बदलाव का विस्तृत वर्णन करते हुए विशेष महिलाओं से आग्रह किया कि वह घर के वातावरण में सात्विक अन्न, सादगी, मधुरता का प्रयोग करें। आपने हर महिला को एक देवी स्वरूप में विचरण करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में सांस और बहू के संबंध को मजबूत करने हेतु बहु को गृह लक्ष्मी के रूप में श्रृंगार कर पूजन कर मेल मिलाप का कार्यक्रम भी रखा गया। महिलाओं ने भावुक होकर इस गतिविधियों में भाग लिया महिलाओं ने अपना अनुभव भी सुनाया कि हमें यह महसूस हुआ कि हमें घर में और अधिक प्रेम और एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए। इस अवसर पर डॉ श्रवण जी मोदी ने परिवारों में तनाव कम करना और घरों में नशे की प्रवृत्ति को कम करने की बात कही उन्होंने कहा आज वातावरण बहुत नकारात्मक है जो कम से कम घर का वातावरण सभी को बहुत अच्छा बना कर रखना चाहिए कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम को करने की उन्होंने आवश्यकता बतायी और संस्थान के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने के लिए प्रशंसा की।

कार्यक्रम की शुरुआत में ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र रानीवाड़ा की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने अपने शब्द सुमनों द्वारा सभी मेहमानों का स्वागत किया तत्पश्चात दियाकुमारी द्वारा एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम का मुख्य संचालक ब्रह्माकुमारी राजयोग मंड़ार की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी शैली बहन ने किया। इस कार्यक्रम मे दिव्यचन्द्र विजयजी म.सा., वैराग्य विजयजी म.सा ,चन्दनबाला मोदी, शारदादेवी अग्रवाल, नरेन्द्रजी आचार्य, देवेंद्रजी भण्डारी, ओमप्रकाशजी खेतावत, नैनारामजी चौहान, गुमानसिंहजी राव, राजुभाई जैन, संदीप देवासी, मुकेश भाई, गणेश भाई, नरेंद्र भाई, सुमित भाई ने अपनी प्रमुख उपस्थिती दर्शायी।

Continue Reading

brahmakumaris bhinmal

Live 02 July, 11.00am: Divya Prabhu Samarpan Samaroh, Bhinmal (Raj)

Published

on

By

Live 02 July Divya Prabhu Samarpan Samaroh, Bhinmal (Raj)

Continue Reading

Brahmakumaris Bhinmal