Uncategorized
7 Billion Acts Of Goodness, Bhinmal(Raj.)
अरब सत्कर्मो की सतत श्रुंखला व्दारा विश्व परिवर्तन
ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र, भीनमाल व्दारा मंगलवार २ अक्टूबर को खेतावत सेवा सदन में शाम 5 बजे से 7 बजे तक 7 बिलियन एक्ट्स ऑफ़ गुडनेस माना सत्कर्मो तथा खुशियों की सतत श्रुंखला का उद्घाटन किया गया | न्यूयार्क (अमेरिका) से आये बी॰के॰ रामप्रसादजी सिंघल ने अपने जीवन का साहसभरा 11 सितम्बर का अनुभव बताया और अपने जीवन में किस तरह सत्कर्म कर सकते हैं और उससे होनेवाली प्राप्तियों के बारे मे मार्गदर्शन किया। उन्होने ने बताया क्षमा, प्रेम, सहयोग, दया, खुशी बाटना, शान्ति और सदभावना फैलाना इस तरह सत्कर्म कर सकते हैं और सत्कर्म करने से हमें जीवन में मित्रता में मजबूती,संपन्नता में वृद्धि, एकता में वृद्धि ऐसी बहोत सारी प्राप्तियाँ होती हैं। बी॰के॰ रामप्रसादजी ने सभी को अपने जीवन में सत्कर्म करने की प्रेरणा दी तथा प्रतिज्ञा करवायी की हमें प्रतिदिन तीन सत्कर्म जरूर करने हैं। इस अवसर पर बी॰के॰ गीता बहन ने सभी का अपने शब्द सुमनों व्दारा स्वागत किया उन्होने बताया की यह सत्कर्मों तथा खुशियों की शृंखला का अगले 1 महीने तक पूरे भीनमाल में स्कूलों में, गलियों मे जगह-जगह यह कार्यक्रम किया जाएगा। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मनोजजी गुप्ता, भीनमल व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, भारत विकास परिषद के प्रांतीय संरक्षक ओमप्रकाशजी खेतावत ने मिलकर अग्रवाल समाज की तरफ से रामप्रकाशजी का साफा तथा शाल व्दारा स्वागत सम्मान किया गया। खुशी सांखला ने बहुत सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर आदर्श विद्या मंदिर के प्रिन्सिपल नरेशजी आचार्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा अपने जीवन में सत्कर्म करने की प्रतिज्ञा की।
- ?
- ?
- ?
- ?










