LIVE
ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल – महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ !!

महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ !!
ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल में चार दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ कर्नाटक से आयी मुख्य अतिथि राजयोगिनी बीके वीणाबेन एवं दंडीस्वामी आश्रम के शंकराचार्य स्वामी श्री तीर्थानंद जी महाराज खांडादेवल, जालौर राजयोग सेवा केंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी रंजू बहन जी, भ्राता नगराज जी पुरोहित, रमेश पुरोहित, भ्राता सगाराम माली के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ .
इस अवसर पर बीके वीणा बहन जी ने श्रीमद भगवत गीता ज्ञान का सच्चा परिचय देते हुए कहा कि जीवन में ज्ञान को केवल सुनना ही सार्थक नहीं है, जब तक की उस ज्ञान को जीवन में धारण कर उसका अनुसरण नहीं किया जाए इसलिए हमें गीता के ज्ञान को समझ कर उस पर चलना चाहिए !
उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से श्रीमद भगवत गीता के ज्ञान को विस्तार से समझाया कि अर्जुन के किंकर्तव्यविमूढ़ अवस्था के बारे में स्पष्ट करते हुए वर्तमान लोगों के तनाव की स्थिति को स्पष्ट किया, साथ ही बताया आज भी मनुष्य गीता को सुनने वाले चार प्रकार के पहला अर्जुन दूसरा संजय जिसने दिव्य दृष्टि से सुना तीसरा धृतराष्ट्र हनुमान जी पांचवी श्वेता में सुनना चाहते थे लेकिन रीजन के पक्ष में खड़े होने की वजह से एक शब्द भी सुन नहीं पाए साथ ही यह भी बताया कि हम चार प्रकार से ईश्वर को भेजते हैं यह तो वह दुकाने पर ईश्वर को याद करते हैं दूसरे को जो काम होने पर काम के बदले में कुछ देने का भाव रखते हैं तीसरे वह जानने की इच्छा रखता है और सोते हो जो ज्ञानी पुरुष है 9 मिनट 9 ब्यावर प्रकाश डालते हुए बताया कि देवताओं को पूछने वाले देव लोक देवताओं के पास भूतों को पूजने वाले भूतों के पास और पूर्वजों को पूजने वाले पुरुषों के पास मुझे बजने वाले मेरे पास पहुंचते हैं इससे स्पष्ट होता है कि मुझे कहने वाला आखिर कौन देवता है पूर्वज भूत है तो वह कौन है उसे जानना है गीता ज्ञान दाता को जानना है स्वयं को जानते हुए भी मनुष्य आज पूछता है स्वयं को नहीं जानते हुए भी मनुष्य दूसरों से पूछता है कि तू जानता नहीं मैं कौन हूं मैं कौन हूं खुद खुद समझ जाता तो दूसरों से पूछने की जरूरत ही नहीं पड़ती इस प्रकार से स्पष्ट किया
स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके गीता बहन जी ने चार दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव एवं 12 ज्योतिर्लिंगम जातियों के बारे में सभी को विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा सभी आगंतुक मेहमानों का पुष्पमाला, ताज, शौल और साफा पहनाकर स्वागत किया गया !
इस अवसर पर भ्राता नगराज जी पुरोहित ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में समस्या है परंतु श्रीमद्भगवद्गीता का अनुसरण एवं राजयोग के द्वारा सभी प्रकार की समस्या एवं तनाव से मुक्त हो सकते हैं !
कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों का आभार मंडार सेवा केंद्र प्रभारी शैल बहन के द्वारा किया गया !
जालौर केंद्र की प्रभारी बीके रंजू बहन ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वह कार्य सहज और सफल होता है जो हम अपने आप को निमित्त मानकर व् परमात्मा को साथ में रखकर करते हैं
महाशिवरात्रि के उपलक्ष में इंदिरा कॉलोनी के नगरपालिका गार्डन में शंकराचार्य तीर्थआनंद जी एवं गीता ज्ञान एपिसोड की वक्ता ब्रह्मा कुमारी वीणा बहन ,महात्मा गांधी सीनियर सेकंडरी विद्यालय की प्राचार्य कीर्ति बहन वाजपेयी, आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र आचार्य, जालौर राजयोग केंद्र की प्रभारी ब्रह्माकुमारी रंजू बहन, प्रभु वरदान भवन की प्रभारी ब्रह्माकुमारी गीताबेन के सानिध्य में शिव ध्वजारोहण कर चार दिवसीय मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया / साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंग पंडाल मैं दीप प्रज्वलित कर भक्तो के दर्शनार्थ कपाट खोले गए साथ ही अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस होने के उपलक्ष में नारी सशक्तिकरण पर बहुत ही सुंदर नाटिका ब्रह्माकुमारी कोमल बेन एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत की गई सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों ने गंभीरता पूर्वक नाटिका का लाभ उठाते हुए उसकी बहुत ही सराहना की जिस पर प्रफुल्लित होकर तीर्थ आनंद जी महाराज ने नाटिका के सभी पात्रों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया इस कार्यक्रम में आकर्षक का केंद्र बना कुंभकरण का लाइव शो का भी विधिवत उद्घाटन कर जीवन को उज्जवल बनाने का संदेश प्राप्त किया यह तो सभी को बहुत ही पसंद आया और इससे शो को देखकर सभी ने प्रतिज्ञा की कि हम अपने जीवन से बुराइयों को निकाल कर अच्छाइयों को जगह देंगे इस अवसर पर भीनमाल नगर पालिका के वार्ड पंच भ्राता पारसमल ,सविता देवी. गोमती देवी सांखला का भी गीताबेन द्वारा शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया गया ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने सभी से अपील की मेला शिवरात्रि तक अनवरत रूप से चलता रहेगा भीनमाल और भीनमाल के आसपास के नागरिकों को इस मेले में पधार कर जीवन को जीने की नई कला सीखने का अवश्य ही प्रयास करना चाहिए । कार्यक्रम को वृद्ध गुमान सिंह जी राव भ्राता नगराज जी पुरोहित भ्राता रमेश जी पुरोहित प्रातः सागरमल माली ब्रह्माकुमारी रंजू बहन, ब्रह्माकुमारी गीताबेन, ब्रह्माकुमारी सेल बहन ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन भ्राता मीठा लाल जांगिड़ ने किया अंत में सभी ने ब्रह्माभोजन ग्रहण किया
इस अवसर पर अर्जुन भाई, गणेश भाई, कालूराम भाई, बी. एल. सुथार, दला भाई, वेदपाल, मदन, गुमानसिंह राव, लक्ष्मण भाई भजवाड़, मंगल, बालोद, सोनाराम माली, लक्ष्मीकांत भाई, पिंटू भाई, हसमुख भाई, कीर्ति बहन, संध्या बहन, सुमन बहन, सुनीता बहन, अंजली बहन, कोमल बहन, मालती बहन, नरेंद्र जी आचार्य, जोरसिंह देवड़ा, राधा बहन, शारदाबेन, कुमुदबेन, सविता बहन, उर्मिला खंडेलवाल, गजराज पुरोहित, मुकेश भाई, मोहन भाई एवं भीनमाल के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे !!
brahmakumaris bhinmal
BK Geeta sister was honored with Bharat Shri Award

भीनमाल सेंटर प्रभारी बीके गीता बहन को भारत श्री अवॉर्ड से नवाजा गया
brahmakumaris bhinmal
13 वे वार्षिकोत्सव निमित्त एक विशेष कार्यक्रम “घर बने मंदिर”

ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र के प्रभु वरदान भवन के 13 वे वार्षिकोत्सव निमित्त एक विशेष कार्यक्रम “घर बने मंदिर” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परम पूज्य मुनिराज हितेश चंद्र विजय जी महाराज साहब के पावन सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। उन्होंने अपने मुख्य उद्बोधन में कहा प्रत्येक घर के सदस्य को अपने अहंकार का त्याग कर स्वयं का परिवर्तन करना चाहिए जितना स्वयं में सत्यता, विनम्रता, सेवा भाव जैसे गुण व्यवहार में आएंगे उतना हमारे संबंध और व्यवसाय दोनों अच्छे होंगे। सतत अभ्यास और सत्संग से ही अहंकार दूर हो सकता है जो झुकना जानता है वह स्नेही और जो झुकाना चाहता है वह अहंकारी है इसलिए पहले खुद झुके तो अन्य को झुका सकते हैं। ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल की संचालिका ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने बदलते परिवेश में परिवार और समाज में आए हुए बदलाव का विस्तृत वर्णन करते हुए विशेष महिलाओं से आग्रह किया कि वह घर के वातावरण में सात्विक अन्न, सादगी, मधुरता का प्रयोग करें। आपने हर महिला को एक देवी स्वरूप में विचरण करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में सांस और बहू के संबंध को मजबूत करने हेतु बहु को गृह लक्ष्मी के रूप में श्रृंगार कर पूजन कर मेल मिलाप का कार्यक्रम भी रखा गया। महिलाओं ने भावुक होकर इस गतिविधियों में भाग लिया महिलाओं ने अपना अनुभव भी सुनाया कि हमें यह महसूस हुआ कि हमें घर में और अधिक प्रेम और एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए। इस अवसर पर डॉ श्रवण जी मोदी ने परिवारों में तनाव कम करना और घरों में नशे की प्रवृत्ति को कम करने की बात कही उन्होंने कहा आज वातावरण बहुत नकारात्मक है जो कम से कम घर का वातावरण सभी को बहुत अच्छा बना कर रखना चाहिए कुटुंब प्रबोधन के कार्यक्रम को करने की उन्होंने आवश्यकता बतायी और संस्थान के द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने के लिए प्रशंसा की।
कार्यक्रम की शुरुआत में ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र रानीवाड़ा की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने अपने शब्द सुमनों द्वारा सभी मेहमानों का स्वागत किया तत्पश्चात दियाकुमारी द्वारा एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा कार्यक्रम का मुख्य संचालक ब्रह्माकुमारी राजयोग मंड़ार की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी शैली बहन ने किया। इस कार्यक्रम मे दिव्यचन्द्र विजयजी म.सा., वैराग्य विजयजी म.सा ,चन्दनबाला मोदी, शारदादेवी अग्रवाल, नरेन्द्रजी आचार्य, देवेंद्रजी भण्डारी, ओमप्रकाशजी खेतावत, नैनारामजी चौहान, गुमानसिंहजी राव, राजुभाई जैन, संदीप देवासी, मुकेश भाई, गणेश भाई, नरेंद्र भाई, सुमित भाई ने अपनी प्रमुख उपस्थिती दर्शायी।
brahmakumaris bhinmal
Live 02 July, 11.00am: Divya Prabhu Samarpan Samaroh, Bhinmal (Raj)

Live 02 July Divya Prabhu Samarpan Samaroh, Bhinmal (Raj)
-
brahmakumaris bhinmal12 months ago
BK Geeta sister was honored with Bharat Shri Award
-
brahmakumaris bhinmal3 years ago
मेरा राजस्थान व्यसन मुक्त राजस्थान अभियान का आगाज
-
brahmakumaris bhinmal2 years ago
13 वे वार्षिकोत्सव निमित्त एक विशेष कार्यक्रम “घर बने मंदिर”
-
brahmakumaris bhinmal2 years ago
उप कारागृह में ब्रह्मा कुमारी राजयोग केंद्र के द्वारा ” मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” अभियान
-
brahmakumaris bhinmal2 years ago
Live 02 July, 11.00am: Divya Prabhu Samarpan Samaroh, Bhinmal (Raj)
-
brahmakumaris bhinmal3 years ago
योगगुरु स्वामी रामदेव बाबा जी से ब्रह्माकुमारी गीता बहन की मुलाक़ात
-
brahmakumaris bhinmal2 years ago
संगीत सात सुरों को, राजयोग आत्मा के साथ मूल्य को जगाता है – बीके गीता