Connect with us

News

Bhinmal: Mahashivratri Mahotsav

Published

on

महाशिवरात्री मनाई गयी

     ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल की ओर से प्रभु वरदान भवन में 16 फरवरी को महाशिवरात्री मनाई गयी । भीनमाल तहसीलदार कालुरामजी कुम्हार तथा खांडादेवल के स्वामी श्री तीर्थानंदजी ब्रह्मचारी के मुख्य आतिथ्य मे 84 वी शिवजयन्ती मनाई गयी । इस अवसर पर जालोर को-ऑपरेटीव बैंक भीनमाल के मैनेजर दिनेश गोस्वामी ने भी अपनी प्रमुख उपस्थिती दर्शायी और कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल की प्रभारी बी॰ के॰ गीता बहन ने की । कालुरामजी कुम्हार ने महाशिवरात्री की सबको बधाई दी और ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र व्दारा की जाने वाले कार्यो की सराहना की और अपनी शुभकामनाए दी। स्वामी श्री तीर्थानंदजी ब्रह्मचारी ने बताया की मनुष्य की मानव, देव और असुर यह तीन प्रवृत्तिया होती है अब हमे अपने जीवन मे देव प्रवृत्ति को धारण करना है तो ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र पर आना चाहिए आगे उन्होने सभी को व्यसनों का त्याग करने की प्रेरणा दी। बी॰ के॰ गीता बहन ने सभी को महाशिवरात्री के आध्यात्मिक रहस्य के बारे मे अवगत कराते हुये कहा की इस अवसर पर हमे शुभ कार्य करना चाहिए और उन्होने जागरण का भी आध्यात्मिक महत्व बताया । कार्यक्रम मे 84 मोमबत्ती जलायी गयी और अथितियो व्दारा शिवध्वजारोहण किया गया साथ ही 84 ध्वजा फहरायी गयी । इस अवसर पर 25 फिट ऊंचा शिवलिंग विशेष लोगों के लिए आकर्षण रहा और यह शिवलिंग दर्शनार्थ 21 फरवरी तक रखा जाएगा। शिवध्वज के नीचे बी॰ के॰ गीता बहन ने सभी को प्रतिज्ञा कराई की हम मीठे बोल और मुस्कुराते हुये चेहरे व्दारा हर एक के साथ मधुरता सम्पन्न व्यवहार करेंगे, चिंता और व्यर्थ चिंतन से मुक्त रहेंगे । । इस अवसर पर ज़ोरसिंह भाई, नारायण भाई, कालुभाई, दलाराम भाई, पारस भाई, गणेश भाई, हसमुख भाई, लक्ष्मण भाई, गुमानसिह भाई, अर्जुन भाई, महेंद्र भाई, रविभाई ने अपनी प्रमुख उपस्थिती दर्शायी ।

      ब्रह्माकुमारी गीता बहिन ने बताया की ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल एवं ग्लोबल नेत्र अस्पताल आबूरोड के संयुक्त तत्वावधान में छोगाराम पुत्र वागरामजी देवासी LIC कॉर्पोरेट क्लब सदस्य, TOT USA सदस्य, अभिकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम के सौजन्य से दी. 17 फरवरी 2020 सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 114 वां विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय ‘प्रभु वरदान’ ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल में किया जाएगा।

brahmakumaris bhinmal

उप कारागृह में ब्रह्मा कुमारी राजयोग केंद्र के द्वारा ” मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” अभियान

Published

on

By

भीनमाल उप कारागृह में  ब्रह्मा कुमारी राजयोग केंद्र के द्वारा ” मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत” अभियान के तहत जागृति कार्यक्रम रखा गया ।
ओडिशा राउरकेला से आए भ्राता बी के राजीव धवन जी ने व्यसनों की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को बताया ” जीवन में स्वयं के हीरो बनना है। व्यसनों से होने वाली आर्थिक, शारीरिक , सामाजिक, राष्ट्रीय हानि के बारे में भी जानकारी दी।
बी के गीता बहन प्रभारी राजयोग केंद्र भीनमाल ने राजयोग केंद्र की गतिविधियों के बारे में बताते हुए सभी को मानव जीवन को मूल्यवान बनाने की प्रेरणा दी।
सभी को सेल्फ मोटिवेशन की राजयोग कमेंटी भी दी गई।
स्थानीय जेल अधीक्षक श्री महबूब अली जी एवम समस्त जेल स्टाफ भी मौजूद रहे।
जुजानी स्कूल में भी नशा मुक्ति कार्यक्रम हुआ। भीनमाल के आशापुरा मंदिर बल्दिया भाट समाज के मजदूर वर्ग के लिए भी कार्यक्रम हुआ।
अंत में सभी को परमात्मा प्रसाद और साहित्य भी बांटा गया।
इस मौके जेल स्टाफ और बी के संध्या, बीके मुकेश, अर्जुन जीनगर, बी के सुमन आदि ने अपनी सेवाए दी।
Continue Reading

brahmakumaris bhinmal

मेरा राजस्थान व्यसन मुक्त राजस्थान अभियान का आगाज

Published

on

By

प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल विंग की तरफ से चलाए जाने वाला मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत के अन्तर्गत, मेरा राजस्थान व्यसन मुक्त राजस्थान अभियान जिसका स्वागत माघ चौक में किया गया था इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए भीनमाल क्षेत्र में स्कूलों में तथा कॉलेजों में व्यसनमुक्ती जागृति प्रोग्राम कार्यक्रम किए गए । जिनमें पहले दिन  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वणधर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाटवाड़ा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सावलावास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करड़ा में तथा भीनमाल में रेबारियों की ढाणी, माहेश्वरी कॉलोनी पार्क किया गया । अभियान के दूसरे दिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में वह सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग में आए हुए शिक्षिकाओ के बीच किया गया तथा राजकीय बॉयज उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल, केरियर एकेडमी स्कूल और कोचिंग सेंटर, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खांडादेवल, उगमनावास रेबारियों की ढाणी, ब्रह्माकुमारीज़ स्प्रिचुअल एंड काउंसलिंग सेंटर आदर्श नगर में किया गया। इस अभियान के दौरान सभी बच्चों से प्रतिज्ञा भी करवाई गई कि हम कभी व्यसन नहीं लेंगे ना दूसरों को व्यसन करने देंगे।

 इस अभियान में माउंट आबू से आए डॉ गोमती जी, शनमुक भाई दिल्ली से आए बी.के. उपदेश भाई, बीके राधारानी बहन, बीके गुंजन बहन, ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र भीनमाल की मुख्य संचालिका बीके गीता बहन जी ने अपना सक्रिय योगदान दिया | इन्होंने इस अभियान के माध्यम से बताया कि रंग-बिरंगे पैकेटों में बंद गुटका, तम्बाकू, सिगरेट नशीले दवाईयों तथा शराब हमारी युवा पीढ़ी के प्रति एक संगठित अपराध है, नशा हमारी भावी पीढ़ी को शारीरिक तथा मानसिक रूप से कमजोर कर रही है। हमारे बच्चों की आयु अनुसार वजन तथा लम्बाई पुरानी पीढ़ी की तुलना में कम होता जा रहा है। अगर हमने अभी जागरूक होकर इस तम्बाकू रूपी दानव का मुकाबला नहीं किया तो बहुत देर हो जायेगी।

            साथ ही इस अभियान में बीके कीर्ति बहन, बीके संध्या बहन, बीके अंजलि बहन, बीके सुमन बहन, बीके कालू भाई, बीके लक्ष्मण भाई, बीके गणेश भाई, बीके मुकेश भाई, बीके अशोक भाई, बीके दलाभाई, पासू बहन, राधा बहन, ओखी माता, सन्ति बहन ने भी अपना योगदान दिया।

Continue Reading

brahmakumaris bhinmal

दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर का आगाज – Bhinmal

Published

on

By

“जीवन में कौशल ही विशिष्ट प्रतिभा का आधार होता है___ सावलाराम देवासी”
आदर्श नगर स्थित ब्रह्मा कुमारीज काउंसलिंग एंड मेडिटेशन सेंटर में आज दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ। व्यवसाई रमेश जी पुरोहित बीजेपी नेता एवं पूर्व चेयरमैन नगर पालिका भीनमाल सावलाराम देवासी ,घनश्याम जी अध्यापक आदि की उपस्थिति में ब्रम्हाकुमारी गीताबेन के सानिध्य में 50 जितने बच्चों ने कौशल विकास के गुर सीखना प्रारंभ किया यह कैंप गैर आवासीय गैर सरकारी है जिसमें बच्चों को व्यक्तित्व विकास जीवन को संवारने की विशिष्ट प्रतिभा बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। बीके गीताबेन ने बताया कि हर व्यक्ति में 100 से अधिक खूबियां मिल जाती है। अगर ढूंढे तो हर एक को अपने अंदर छुपी हुई विशेषता को ढूंढना है और उसका विकास करना है यह विकास ही जीवन के खुशी और प्रगति का आधार बनेगा अपने बच्चों को संगीतमय व्यायाम मेडिटेशन मूल्य वर्धक गेम और आदर्श दिनचर्या की सुंदर बातें बताई।आपने कहा कि व्यक्ति में छिपी हुई शारीरिक मानसिक बौद्धिक व्यवहारिक खूबियों को परखना चाहिए और निकालते रहना चाहिए बाल वहीं से जीवन में आने वाली जागृति जीवन भर साथ देती है । घनश्याम जी अध्यापक ने भी विद्यार्थी जीवन में संयम नियम मर्यादा और श्रेष्ठ अध्ययन के लिए एकाग्रता की बात कही। रमेश जी पुरोहित ने कैंप के आयोजन के लिए संस्था का धन्यवाद किया एवं बच्चों को कैंप के प्रत्येक सेशन में ध्यान देकर सीखने की और याद रख जीवन में उसे उतारने की शिक्षा दी।
कार्यक्रम का संचालन बीके अंजलि बहन ने किया। बीके संध्या बहन ने सभी का धन्यवाद किया दीप प्रज्वलन के साथ बच्चों को भेज अर्पण कर प्रसाद बांटा गया अगले दो दिनों में चित्रकला प्रतियोगिता, मूल्यवर्धन गेम्स ,मेमोरी डेवलपमेंट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि विषयों पर प्रशिक्षण ब्रम्हाकुमारी बहनों के द्वारा दिया जा रहा है, इच्छुक बच्चे अवश्य भाग ले सकते हैं

Continue Reading

Brahmakumaris Bhinmal